आपने बारात में नाच गाना तो खूब देखा होगा, लेकिन क्या कभी आपने नाच गाने के कारण शादी में युद्ध देखा है ? भले न देखा हो तो अब पढ़ ही लीजियेगा, एक युवती का विवाह लोनीकटरा (बाराबंकी) थाना क्षेत्र के एक गांव के पूर्व प्रधान के पुत्र से तय हुआ था। शुक्रवार को बरात आई द्वार पूजा का कार्यक्रम चल रहा था बरातियों की तरफ से तेज आवाज में डीजे बजाया जा रहा था।
लड़की के चाचा ने डीजे बंद करने को कहा नशे में धुत बरातियों ने डीजे बंद से इन्कार कर दिया दोनों पक्षों में विवाद और फिर मारपीट शुरू हो गई दूल्हे के पिता व भाई सहित लड़की पक्ष के लखनऊ निवासी रिश्तेदार घायल हो गए। लोनीकटरा पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाकर शांत कराया लड़की ने शादी से मना कर दिया पुलिस ने विवाह कराने का प्रयास भी किया,आखिरकार बारात लौट गई।
थानाध्यक्ष लोनीकटरा गजेंद्र प्रताप सिंह का कहना है कि किसी पक्ष ने कोई शिकायत नहीं की है।