उत्तर प्रदेश के कानपुर में बार एसोसिएशन की 53वीं कार्यकारिणी के गठन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। मंगलवार को डीएवी डिग्री कॉलेज में हुई अधिवक्ताओं की बंपर वोटिंग के बाद मतपेटियां सील कर कचहरी के राम अवतार महाना हाल में रखवा दी गई थीं। बुधवार सुबह से मतगणना की प्रक्रिया शुरू कर दी गई। देर शाम तक वकीलों को अपना नया बार अध्यक्ष और महामंत्री मिल जाएगा। बार एसोसिएशन की 21 सदस्यीय कार्यकारिणी के लिए मंगलवार को डीएवी डिग्री कॉलेज में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान प्रक्रिया संपन्न हुई थी। कुल 4977 ने वोट डालकर ऐतिहासिक मतदान का रिकॉर्ड बनाया था। बुधवार को सुबह सभी प्रत्याशियों की मौजूदगी में कड़ी सुरक्षा के बीच सील मतपेटियों को स्ट्रांग रूम से बाहर निकाला गया। एल्डर्स कमेटी व पुलिस के आला अफसरों की मौजूदगी में मतपत्रों को मतपेटियों से बाहर निकाला जा रहा है। इसके बाद मतपत्रों की बंडलिंग का काम शुरू होगा। देर शाम तक मिलेगा नया अध्यक्ष और महामंत्री सबसे पहले अध्यक्ष व महामंत्री पद के लिए मतों की गिनती शुरू की जाएगी। दोनों ही पदों पर छह-छह प्रत्याशी मैदान में हैं। देर शाम लगभग छह बजे तक दोनों ही पदों का परिणाम आने की संभावना है। इसके साथ ही, देर शाम तक वकीलों बार एसोसिएशन का नया अध्यक्ष व महामंत्री मिल जाएगा।