मथुरा समाचार उत्तर प्रदेश के मथुरा मे वृंदावन में बांके बिहारी मंदिर में शनिवार को श्रद्धालुओं की संख्या सामान्य रही। बांके बिहारी मंदिर के प्रवेश मार्ग से लेकर द्वार तक सहज ही भक्ति मंदिर तक पहुंचे और दर्शन किए। स्थानीय लोगों की उम्मीद से कम श्रद्धालुओं के आने पर हर कोई चकित है कि आखिर वर्ष के आखिरी शनिवार को बांके बिहारी के दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं की संख्या उन दिनों की अपेक्षा कम रही। कुछ लोग शनिवार को श्रद्धालुओं के कम आने के पीछे खराब मौसम बता रहे हैं तो कुछ उम्मीद लगा रहे हैं
कि रविवार और एक जनवरी को बड़ी संख्या में श्रद्धालु प्रभु दर्शन के लिए आएंगे। सामान्य संख्या को देख पुलिस कर्मियों ने अभी राहत महसूस की। वहीं वृंदावन में यातायात भी सामान्य रहा। भीड़ कम होने के कारण वृंदावन में बाहरी वाहनों को भी पुलिस द्वारा प्रवेश करने दिया गया। नववर्ष से पहले शनिवार को बांके बिहारी मंदिर की गलियां खाली-खाली दिखाईं दीं। जहां पैर रखने तक की जगह नहीं मिलती है, वहां से आसानी से श्रद्धालु गुजरते हुए नजर आए।