उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में दोस्तों के ज्यादा नंबर आने पर 10वीं बोर्ड परीक्षा में 60 फीसदी अंकों से पास हुए छात्र ने ट्रेन से कटकर जान दी थी बंगालीपुरा निवासी हेमंत कुमार (15) ने मंगलवार की शाम क्योटरा रेलवे क्रासिंग में ट्रेन से कटकर खुदकुशी कर ली थी। देर शाम सोशल मीडिया में वायरल हुई खबर से उसके परिजनों को जानकारी हुई। उन्होंने मोर्च्यूरी जाकर शव की शिनाख्त की। घटना के संबंध में मृतक के पिता अजय कुमार ने बताया कि हेमंत कालूकुआं मोहल्ले में स्थित सरस्वती प्रकाश मंदिर स्कूल का 10वीं का छात्र था।मंदिर दर्शन करने की बात कहकर निकला10वीं का रिजल्ट घोषित होने पर उसके 60 फीसदी अंकों के साथ वह पास हो गया था। उसके साथी 80 फीसदी अंकों के साथ पास हुए थे। इससे उसका मन खिन्न था। वह रिजल्ट देखने के बाद मां कविता से संकट मोचन मंदिर में दर्शन करने की बात कहकर घर से निकला था।दर्शन कर वह रेल पटरी में चला गया। वहां उसने खुदकुशी कर ली। मिली जानकारी के अनुसार, उसके पिता प्राइवेट में मंडी समिति में गेहूं गोदाम की देखरेख करते हैं। मृतक दो भाइयों में छोटा था। पुलिस मामले की जांच कर रही हे