उत्तर प्रदेश के बांदा। कालिंजर थाना क्षेत्र के भारतपुर सातौंगंज निवासी कमलेश (40) गांव में किराना की दुकान किए था। गुरुवार की देर शाम वह दुकान से साइकिल द्वारा अपने घर जा रहा था। मसौनी मार्ग पर पहाड़िया के नीचे उसकी साइकिल से डामर रोड में गिरकर मौत हो गई। उसके सिर में चोट में आई थी। चाचा जयपाल सिंह ने बताया कि दो भाइयों में छोटा था। पिता बाबूलाल राजपूत के नाम छह बीघा जमीन है। उसके दो पुत्र और पत्नी निर्मला है। थानाध्यक्ष कालिंजर हेमराज सरोज ने बताया कि साइकिल से गिरकर मौत हुई है। पुलिस मामले छानबीन कर रही हे