उत्तर प्रदेश के बांदा शहर के सीएमओ डा.अनिल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि कोरोना की शुरुआत से लेकर अब तक कुल 171 लोगों की जान जा चुकी है। 18 लाख 23 हजार 907 की जांच कराई जा चुकी है। बताया कि कोरोना के बढ़ते केस के मद्देनजर एल-वन, एल-टू व एल-थ्री व आईसीसीसी (कोविड कंट्रोल रूम) को सक्रिय कर दिया गया है। पॉजिटिव मरीज आने पर उनके संपर्क में आने वाले लोगों की खोज कराई जा रही है। कांटेक्ट ट्रेसिंग और सर्विलांस पर ज्यादा जोर दिया जा रहा है। संक्रमण के बढ़ते प्रसार को लेकर सीएमओ ने लोगों से मास्क लगाने को कहा है। सैनिटाइजर का प्रयोग करने और बार-बार हाथ धोने को प्रेरित किया। सीएमओ ने कहा है कि कोरोना गाइड लाइन के पालन से ही संक्रमण से बचा जा सकता है। जरा सी लापरवाही भारी पड़ सकती है। सर्दी-खांसी, बुखार आदि लक्षण होने पर तुरंत चिकित्सक से संपर्क करें। सोमवार को लगभग 912 लोगों की जांच कराई गई। इनमें दो कोरोना संक्रमित मिले। एक महिला शामिल हैं। 65 वर्षीय वृद्ध को मेडिकल कालेज में भर्ती किया गया है। अब जिले में सक्रिय संक्रमितों की संख्या बढ़कर 38 हो गई है।