उत्तर प्रदेश के बांदा जिले के पैलानी थाना क्षेत्र के सिकहुला डेरा निवासी आदित्य कुमार निषाद (25) हैदराबाद की प्राइवेट कंपनी में जेई के पद पर तैनात था। इन दिनों उसकी तैनाती पैलानी तहसील में थी। बुधवार की शाम वह पैलानी थाना क्षेत्र के इछावर गांव में नमामि गंगे प्रोजक्ट से बन रही पानी की टंकी का निरीक्षण करने गया था। सीढि़यों से चढ़कर पानी की टंकी का निरीक्षण करने लगा।वहां वेल्डिंग मशीन से रेलिंग तैयार की जा रही थी। मशीन के तार नीचे फर्श पर पड़े थे। केबल कटा होने से जेई को करंट लग गया। टंकी पर मौजूद गार्ड ने जेई के परिजनों को सूचना दी। भतीजे अनुज ने जेई को सीएचसी जसपुरा में दिखाया। डॉक्टर ने ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया। यहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।पिता रघुराज ने बताया कि दो भाइयों में वह छोटा था। अविवाहित था। वर्तमान में पैलानी तहसील में तैनात था। नमामि गंगे के तहत हर घर जल योजना के तहत बन रही पानी की टंकी का निर्माण करा रहा था। घटना के संबंध में पैलानी थानाध्यक्ष अनिल कुमार साहू ने बताया कि परिजन करंट लगने से मौत होना बता रहे हैं।पुलिस मामले की जांच कर रही हे