उत्तर प्रदेश के हरदोई। मेडिकल काॅलेज में प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र में दवा ले रहे युवक की जेब से पर्स चोरी हो गया। इससे पीड़ित दवाएं भी नहीं खरीद सका।गुरुवार को कोतवाली देहात के पूराबहादुर निवासी रामजीत के पेट में पथरी है। इस कारण जिला अस्पताल में परामर्श व दवा लेने गया था। ओपीडी में पर्चा दिखाया, डॉक्टर ने उसे दवा लिख दी। रामजीत ने बताया कि दवा तीन प्रकार की थी। इसमें दवा काउंटर पर एक प्रकार की दवा मिल गई। दो प्रकार की दवाएं प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र पर खरीदने के लिए सलाह दी गई। इस कारण वह मरीजों की लाइन में खड़ा हुआ था। इसी बीच उसकी जेब में रखा पर्स किसी ने पार कर लिया।रामजीत के मुताबिक पर्स में 4290 रुपये, पेन कार्ड, आधार कार्ड और एटीएम रखा हुआ था। इसका पता होते ही वहां लगी भीड़ में अफरा-तफरी मच गई। रामजीत ने बताया कि वह दवाई के लिए रुपये लाया था, पर्स चोरी होने से वह दवाई भी नहीं खरीद सका। इस पर वह इमरजेंसी वार्ड में पहुंचा, उसने वहां रो-रोकर सारी बात बताई। उसके बाद उसके इंजेक्शन लगाया गया और दवा दी गई। पुलिस मामले की जानकारी कर रही हे