उत्तर प्रदेश के बांदा जिले मे साले की शादी में गए जीजा की बाइक वाहन को साइड देने में पुराने थाने के पास दीवार से टकरा गई। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। कानपुर ले जाते समय उसकी मौत हो गई। शव का पोस्टमार्टम कराया है।शहर कोतवाली क्षेत्र के बिजली खेड़ा निवासी राममिलन (32) अपने साले तेज कुमार की शादी में शामिल होने आठ मई को कालिंजर थाना क्षेत्र के चिल्लाहा गांव गया था। मंगलवार को कालिंजर से सामान लेकर लौटते समय रास्ते में सामने से आए वाहन को साइड देने में बाइक असंतुलित होकर पुराने थाने के पास दीवार से भिड़ गई।हादसे में राममिलन गंभीर घायल हो गया। जिला अस्पताल से देर शाम कानपुर ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। छोटे भाई रामचरन ने बताया कि राममिलन राजमिस्त्री था। पचनेही गांव में पैतृक मकान है। चार भाइयों में बड़ा था। एक पुत्र व एक पुत्री है। थानाध्यक्ष हेमराज सरोज ने बताया कि सड़क हादसे में मौत है। बाइक चालक हेलमेट नहीं लगाए था। पुलिस मामले की छानबीन कर रही हे