उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में अतर्रा थाना क्षेत्र के एक गांव में शार्ट सर्किट से निकली चिंगारी ने तीन घरों को चपेट में ले लिया। देर रात हुई वारदात में सो रहे एक परिवार के सदस्य धुंआ से नींद खुलने से बाल-बाल बचे। जब तक आग पर काबू पाया गया, तीनों घरों जलकर राख हो चुके थे।तहसील क्षेत्र के ग्राम दुरई माफी में शनिवार देर रात रामचंद्र के कच्चे घर में शार्ट सर्किट से निकली चिंगारी से आग लग गई। घटना के समय समय परिवार के सदस्य सो रहे थे। धुंआ भरने से उनकी नींद खुल गई। इससे आनन-फानन बाहर निकल कर जान बचाई।परिवार के सदस्यों ने शोर मचाकर लोगों को मदद के लिए बुलाया। मौके पर पहुंचे ग्रामीण जब तक आग पर काबू पाते, तब तक लपटों ने पड़ोसी हरिश्चंद्र और लवलेश के घरों को भी चपेट में ले लिया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड से मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।दो लाख नकदी सहित गृहस्थी का सामान खाक हालांकि तब तक आग बुझाई गई तीनों की गृहस्थी में काफी नुकसान हो चुका था। पीड़ित रामचंद्र, हरिश्चंद्र, लवलेश ने बताया आग से दो लाख नकदी सहित गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया है। पूरा मकान जल जाने से खुले आसमान के नीचे बच्चों के साथ सोना पड़ेगा।एसडीएम ने दिया मदद का आश्वासन आग ने पूरे वर्ष भर का राशन भी नष्ट कर दिया है। पीड़ितों ने एसडीएम विकास यादव से आर्थिक मदद की गुहार लगाई है। एसडीएम ने मौके पर राजस्व कर्मियों को भेजकर हर संभव मदद दिलाने का आश्वासन दिया है।पुलिस मामले छानबीन कर रही हे