उत्तर प्रदेश के बांदा अतर्रा थाना क्षेत्र में साथ जीने-मरने की कसम खाकर घर से निकले प्रेमी युगल का शव रेलवे ट्रैक पर क्षत-विक्षत अवस्था पर मिला। सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने युवक-युवती के शव को कब्जे में ले लिया। इसके बाद पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया।नगनेधी गांव के नजदीक रेलवे पटरियों पर प्रेमी जोड़े का शव मिला। पुलिस ने आसपास मौजूद ग्रामीणों से पूछताछ के बाद दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है। पुलिस द्वारा पूछताछ के दौरान ग्रामीणों ने मृतक युवती रोशनी (18) उर्फ बुद्धि पुत्री शिवकुमार और मृतक युवक राकेश (25) पुत्र मुन्नीलाल निवासीगण ग्राम छिबाब के रहने वाले बताए हैं।दोनों प्रेमी-प्रेमिका बताए जा रहे हैं। मामले की जांच की जा रही हे