उत्तर प्रदेश के बांदा ज़िले मे एक परिवार की खुशियाँ उस समय मातम मे बदल गयी जब बेटी की शादी के ठीक 25 दिन पहले ही पिता की मौत हो गयी गिरवां थाना क्षेत्र के बरसढ़ा बुर्जुग गांव निवासी सुरेंद्र पाल (45) बुधवार को दोपहर अपनी बाइक से बड़ी बेटी पूनम की शादी का कार्ड बांटने अतर्रा जा रहा था। रास्ते में खुरहंड चौकी क्षेत्र के इटरा गांव के पास अचानक सामने मवेशी आ गया।
इससे बाइक अनियंत्रित होकर ईंट के चट्टे से जा टकराई। इस हादसे में सुरेंद्र पाल की मौके पर ही मौत हो गई। बाइक चालक सुरेंद्र हेलमेट नहीं लगाए था। मृतक के सिर में चोट आई थी। मृतक के चचेरे भाई जयप्रकाश ने बताया कि मृतक दिल्ली में रहकर मजदूरी करता था। चार दिन पहले वह गांव आया था। उसकी बड़ी पुत्री पूनम की शादी आठ मई को तय है। बबेरू से बरात आनी है। इसी की तैयारी को लेकर वह शादी का कार्ड बांटने जा रहा था। तभी यह हादसा हो गया। घर में पत्नी चुनकी है। मृतक के पांच पुत्रियां हैं। इस हादसे से परिवार की खुशियां मातम में बदल गईं। चचेरे भाई ने बताया कि बेटी की शादी करने का उसका अरमान अधूरा ही रह गया। हालांकि उन्होंने निर्धारित समय में ही शादी करने की बात कही है। मृतक भूमिहीन था। मृतक के पिता मोतीलाल वर्मा बटाई में खेत लेकर किसानी करते हैं। शादी के कार्ड बांटने जा रहे पिता की बाइक अनियंत्रित होकर ईंट के चट्टे से टकरा गई। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। पुलिस जांच मे जुटी हे मामले की छानबीन चल रही हे