इटावा चंबल घाट सहसों में बाबा सिद्धनाथ मंदिर में अतिथि सांसद प्रोफेसर रामशंकर कठेरिया ने शुभारंभ किया। बलवीर सिंह नीमा डांडा की खोड़न गांव के नीरज से कुश्ती हुई। इसमें बलवीर ने जीत दर्ज की। परम सिंह की कुश्ती मनोज से हुई। इसमें परम सिंह ने मनोज को हराया। हनुमंतपुरा के ध्यान सिंह ने सकतपुरा के राहुल को चारों खाने चित कर दिया।
सोमवार को हरियाणा, पंजाब, मध्यप्रदेश पहलवान कुश्ती लड़ेंगे। इस मौके पर बबलू महिंद्रा, धर्मेंद्र मिश्रा, अशोक शर्मा, पूर्व ब्लाक प्रमुख मुकेश राजावत, ब्लाक प्रमुख के पति राकेश यादव, अजीतमल ब्लाॅक प्रमुख रजनीश पांडे, राजीव पोरवाल आदि मौजूद रहे।
सुरक्षा के रहे कड़े इंतजाम
सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि पुलिस ने एक किलोमीटर पहले बैरियर लगाकर वाहनों का आवागमन बंद कर दिया। उप जिलाधिकारी मलखान सिंह चकरनगर, पुलिस क्षेत्राधिकारी राकेश वशिष्ठ मौजूद रहे।