इटावा भरथना सड़क पर मिट्टी और गिट्टी डलवाकर काम रोक दिया गया। एक माह से काम बंद है। ऐसे में यह रास्ता लोगों के लिए मुसीबत बन गया है अवर अभियंता पीडब्ल्यूडी शाबिर ने बताया कि सर्दी की वजह से डामरीकरण रुका है। जल्द ही कार्य पूर्ण कराया जाएगा। शहर से भरथना आकर बकेवर जाने वाले लोग मोतीगंज रेलवे फाटक होकर गुजरते हैं। दिन में कई बार फाटक बंद होने से जाम लग जाता है। इस पर कंधेसी माइनर वैकल्पिक मार्ग से भरथना-बकेवर मुख्य मार्ग पर पहुंचते हैं। लंबे समय से माइनर किनारे की सात मीटर सड़क ऊबड़-खाबड़ पड़ी थी लोक निर्माण विभाग ने सड़क बनवाने के लिए 34 लाख रुपये स्वीकृत किए। दो माह पहले ठेकेदार की ओर से काम शुरू किया।एक माह से समस्या झेल रहे लोगाें ने बताया कि कई बार शिकायत के बाद भी समस्या पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। इटावा डीएम अपर अभियंता ,लोगो की समस्या का निवारण का आसवासन दिया हे