उत्तर प्रदेश के बहराइच मिहीपुरवा में सांसद अक्षयवर लाल गोंड मंगलवार की रात लगभग 10 बजे लौकाही स्थित एक मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने का रहे थे। इसी दौरान एक नशेड़ी ड्राइवर ने उनकी गाड़ी में टक्कर मारने का प्रयास किया। सांसद के ड्राइवर की सूझबूझ से हादसा टल गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने नशेड़ी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है।बहराइच सांसद अक्षयवर लाल गोंड मंगलवार की रात मोतीपुर थाना क्षेत्र स्थित लौकही गांव में एक मन्दिर की प्राण प्रतिष्ठा में सम्मिलित होने जा रहे थे। दरोगापुरवा से आगे गोपिया नहर मोड़ पर सांसद को बीच सड़क डामर रोड बनाने वाली पेवर मशीन खड़ी मिली। वहीं पेवर मशीन का ड्राइवर और उसके साथ मौजूद चार पांच अन्य लोग नशे में धुत्त मिले। रास्ता बंद होने के चलते सांसद के ड्राइवर ने हार्न बजाकर गाड़ी निकालने का प्रयास किया। इसी दौरान पेवर मशीन के ड्राइवर ने मशीन के पार्ट को दोनो तरफ फैला दिया जिससे सांसद की गाड़ी अनियंत्रित हो गई और पलटने से बची। अचानक हुई इस घटना से हक्का-बक्का सांसद वाहन से नीचे उतरे और ड्राइवर को समझाने का प्रयास किया। इस पर भड़के ड्राइवर और उसके साथी सांसद के साथ मारपीट पर उतारू हो गए। इसके बाद सांसद ने मोतीपुर पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पेवर ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है जबकि उसके अन्य साथी भाग गए। पुलिस मामले की जांच कर रही हे