हरियाणा के बहादुरगढ़ मे भाजपा नेता के बेटे और नगर परिषद की चेयरपर्सन सरोज राठी के देवर कमल को दिल्ली-रोहतक रोड से यूपी पुलिस द्वारा गिरफ्तार करने के मामले में नया मोड़ ले लिया है। पुलिस ने पूर्व विधायक नफे सिंह राठी के पुत्र नगर पार्षद जितेंद्र राठी, अजय उर्फ सोनू, संजीत उर्फ सूंडू पहलवान और नवीन के खिलाफ नामजद समेत कई अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पीड़ितों द्वारा पहले दिन से ही मारपीट और छीनाझपटी करने के आरोप लगाए जा रहे थे। माना जा रहा है कि शहर थाना पुलिस ने यह मामला दो दिन पहले बहादुरगढ़ आए केंद्रीय राज्य मंत्री डा. संजीव बालियान की सिफारिश पर दर्ज किया है। इस संबंध में मारपीट, छीनाझपटी और जान से मारने की धमकी देने के अलावा कई अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। कमल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 16 अगस्त 2023 को वह करीब पौने 12 बजे अपने घर से फॉर्च्यूनर कार में सवार होकर रोहतक-दिल्ली रोड स्थित कार्यालय में जा रहा था। रास्ते में एचएनजी गेट के पास अचानक जितेंद्र राठी, अजय उर्फ सोनू, नवीन और संजीत व कुछ अन्य लोगों ने उसके साथ मारपीट की। लोहे की वस्तु निकालकर उस पर वार किए। इससे वह अर्धबेहोशी की हालत में चला गया। इसी दौरान पुलिस की वर्दी में दो लोगों ने उसे जबरन कार से खींचकर सफेद रंग की स्कार्पियो में डाल लिया। जब उसे होश आया तो वह थाना शहर बहादुरगढ़ थाने में था। उसे ठीक ढंग से चला भी नहीं जा रहा था। बाद में उसे सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उसे पीजीआइ रोहतक रेफर कर दिया। पुलिस ने कमल के बयान पर मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। गौरतलब है कि यूपी के तितावी थाना में दर्ज एक हत्या के प्रयास के मामले में कमल और चेयरपर्सन सरोज राठी के पति रमेश राठी आरोपी हैं। यूपी पुलिस इन दोनों को गिरफ्तार करने आई थी। गत 16 अगस्त को कमल को कार से गिरफ्तार करते समय काफी हंगामा हुआ था और कमल व उसके स्वजनों ने मारपिटाई के आरोप लगाए थे। उन्होंने पुलिस को शिकायत भी दी थी कि मगर कोई कार्रवाई नहीं हो रही थी। गत 22 अगस्त को बहादुरगढ़ आए केंद्रीय राज्य मंत्री डा. संजीव बालियान से चेयरपर्सन सरोज राठी, उसके पति रमेश राठी और पूर्व विधायक नरेश कौशिक ने अलग से एक कमरे में गुप्त रूप से मुलाकात की थी। चर्चा है कि इस दौरान चेयरपर्सन सरोज राठी ने केंद्रीय मंत्री से इस मामले में मदद की मांग की थी। उनकी मांग पर केंद्रीय राज्य मंत्री डा. संजीव बालियान ने एसपी को फोन पर उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। पुलिस मामले की जांच कर रही हे