उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में एक युवक की उसके जन्मदिन पर मौत हो गई। वह केक खरीदकर घर पर रखने के बाद दोस्तों संग बाइक से गया था। इसी दौरान हादसे में उसकी मौत हो गई। परिजन उसके वापस आने का इंतजार कर रहे थे, लेकिन हादसे की खबर मिली तो परिवार में कोहराम मच गया। जन्मदिन की खुशियां मातम में बदल गईं। शहर के मोहल्ला शेर मोहम्मद निवासी हरीश माथुर का 21 वर्षीय पुत्र अमन बीटेक का छात्र था। उसका शुक्रवार को जन्मदिन था। वो दोस्तों के साथ बर्थडे पार्टी मनाने जा रहा था। इसी दौरान उसकी बाइक दूसरे वाहन को बचाने के प्रयास में सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरी, जिससे उसकी मौत हो गई। अमन शुक्रवार को अपने जन्मदिन पर केक खरीदकर घर रखकर आया था, लेकिन काट न सका। बनकटी रोड पर हुए हादसे में मौत की खबर घर आ गई। जिसके बाद परिवार में कोहराम मच गया। अमन की मौत हादसे के दौरान सिर में चोट आने के कारण हुई। वह हेलमेट नहीं लगाए था। घर पर चल रही थी जन्मदिन की तैयारी परिजनों ने बताया कि घर में उसके जन्मदिन की तैयारी चल रही थी। वह शाम को बाजार से केक लाकर खुद ही घर पर रखकर दोस्तों के साथ जाने की बात कहकर चला गया। बाद में कोल्डड्रिंक लेने के लिए बाइक से अकेला ही शहर की तरफ आ रहा था। इसी दौरान सामने से आ रहे वाहन को बचाने की कोशिश में बनकटी रोड पर बाइक अंसतुलित होकर सड़क किनारे गड्ढे में गिर गई। इधर, काफी देर तक जब अमन लौटकर नहीं आया और उसका मोबाइल भी नहीं उठा। इसके बाद उसके दोस्तों ने उसकी तलाश शुरू की। रास्ते में उसे गड्ढे में पड़ा देख परिवार वालों को सूचना दी। परिजन अमन को लेकर शहर के एक प्राइवेट अस्पताल में पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव का शनिवार को पोस्टमार्टम हुआ। इसमें सिर व अन्य जगह चोट आने से मौत की बात सामने आई। पुलिस मामले की जांच कर रही हे