उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के बेलइसा धर्मकांटा के पास शुक्रवार को दिन दहाड़े अपाचे बाइक सवार बदमाशों ने जनसेवा केंद्र संचालक के प्रतिनिधि को तमंचा सटा कर लगभग आठ लाख रुपये छीन लिए। जानकारी पर एसपी अनुराग आर्य समेत पुलिस महकमे के आलाधिकारी मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल में जुट गए। घटनास्थल व आसपास के क्षेत्र में लगे सीसी टीवी फुटेज आदि को खंगालने में पुलिस जुटी है। सिधारी थाना क्षेत्र का रहने वाला गोपाल कुमार एक जनसेवा केंद्र संचालक का प्रतिनिधि है। शुक्रवार को वह बैग में 7.86 लाख रुपये रख कर बाइक से जा रहा था। बेलइसा धर्मकांटा के पास अपाचे बाइक सवार दो नकाबपोश बदमाशों ने उसे रोक लिया और तमंचा सटा कर रूपये रखा बैग छीन कर फरार हो गए। गोपाल ने शोर मचाया तो मौके पर भीड़ जुट गई। सूचना पर एसपी अनुराग आर्य, एएसपी सिटी शैलेंद्र लाल, सीओ गौरव शर्मा सहित कई थानों की फोर्स, एसओजी व सर्विलांस टीम भी मौके पर पहुंच गई। आसपास लगे सीसी टीवी फुटेज आदि को खंगालने की कवायद में पुलिस जुट गई। पुलिस मामले की जांच कर रही हे