औरैया समाचार उत्तर प्रदेश के औरैया मे एक युवक इस कदर ट्रेन से कटा की उसका शरीर दो हिस्सो मे बट गया दिल्ली-हावड़ा रेल रूट पर अछल्दा रेलवे स्टेशन से कुछ दूरी पर वैशौली गांव के पास गुरुवार शाम प्रताप एक्सप्रेस की चपेट में आकर एक युवक कट गया। लोको पायलट की सूचना पर रेलकर्मी व आरपीएफ पहुंची। रेलवे ट्रैक से दो हिस्से में कटे पड़े युवक के शव को किनारे करते हुए थाना पुलिस को सूचना दी गई। 12495 प्रताप एक्सप्रेस गुरुवार शाम सात बजे के करीब इटावा से कानपुर की ओर जा रही थी। तभी वैशौली गांव समीप ट्रेन के निकल जाने पर एक युवक का शव दो हिस्सों में कटा पड़ा मिला।
ग्रामीण व प्रताप एक्सप्रेस के लोकोपायलट की सूचना पर रेलकर्मी व आरपीएफ मौके पर पहुंची। सूचना पर थाना पुलिस भी पहुंची। शव की जांच पड़ताल कराई गई। शिनाख्त के प्रयास शुरू किए गए। युवक की उम्र तकरीबन 32 साल आंकी जा सकी। वहीं, जेब से कुछ खास न मिलने की स्थिति में आस पड़ोस के गांव के लोगों से मोबाइल फोन से संपर्क किया गया। सोशल मीडिया के जरिए शिनाख्त के प्रयास शुरू किए गए मौके पर मिले
ट्रैक मैन बलवीर सिंह व आरपीएफ कर्मी कमलेश कुमार ने बताया कि युवक का शव दो हिस्सों में कट गया है। दाएं हाथ पर सोनू यादव गुदा है। साथ ही, खाटूश्याम बाबा हारे का सहारा भी लिखा पाया गया है। अछल्दा थानाध्यक्ष भूपेंद्र राठी ने बताया कि शव की शिनाख्त की जा रही है। अन्यथा की स्थिति में शव को मोर्चरी के लिए भिजवाया जाएगा। पुलिस मामले की जांच कर रही हे