उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में बिधूना कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला किशोरगंज में शुक्रवार दोपहर एक युवक का शव कमरे के अंदर फंदे पर लटका मिला। परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से साक्ष्य एकत्र कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।मोहल्ला किशोरगंज सब्जी मंडी निवासी शिवराम के पुत्र सर्वेश कुमार उर्फ विक्की (35) का शव शुक्रवार दोपहर तीन बजे के करीब कमरे के अंदर गमछे के सहारे फंदे पर लटका मिला। मां सुघरश्री जब कमरे में पहुंची तो बेटे का शव फंदे पर लटका देखकर शोर मचाया।घर वाले भी मौके पर जा पहुंचे। जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शव फंदे से उतारा। फोरेंसिक टीम ने घटना स्थल से साक्ष्य एकत्र किए। पति की मौत के बाद पत्नी पूनम, मां और अन्य परिजनों को बुरा हाल रहा। परिवार के लोगों ने पुलिस को बताया कि सर्वेश शराब का लती था।गुरुवार को वह अपने मामा के घर से गेहूं की कटाई करके आया था। मृतक का एक बेटा निखिल (10) और दो बेटियां कशिश(4) और मानवी (3) हैं। घटना के कारणों का सही पता नहीं चल सका है। घटना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।सीओ महेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि कोतवाली प्रभारी ललित कुमार मौके पर गए थे। घटना की जांच की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस मामले की जांच मे जुटी हे