उत्तर प्रदेश के औरैया। बिधूना थाना क्षेत्र के बिमटामऊ में एक युवक का शव मंगलवार सुबह चारपाई पर पड़ा मिला। मृतक के छोटे भाई ने गांव के दो नामजद समेत चार पर मारपीट करने से मौत होने का आरोप लगाया। बिधूना कोतवाली क्षेत्र के बिमटामऊ निवासी सीपू (36) पुत्र शंभूदयाल का शव मंगलवार सुबह चारपाई पर पड़ा मिला। युवक की संदिग्ध मौत की सूचना पर सीओ बिधूना मुकेश कुमार सिंह, कोतवाल ललित कुमार मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटना स्थल से साक्ष्य जुटाए और परिजनों से जानकारी ली। मौके पर मौजूद मृतक के छोटे भाई अजय कुमार ने बताया कि नौ जुलाई को गांव के पंकज सिंह, विशाल व दो अज्ञात लोगों ने गांव के बाहर बाग में भाई के साथ मारपीट की थी। इससे भाई को चोटें आईं थी। सोमवार शाम से उसकी तबीयत बिगड़ने लगी थी। इस पर उसने इलाज भी करवाया था। भाई ने पुलिस के सामने मारपीट के कारण ही मौत होने का आरोप लगाया। सीओ अशोक कुमार सिंह ने बताया कि घटना स्थल का निरीक्षण किया गया। मृतक के भाई की तहरीर के आधार पर पंकज, विशाल व दो अज्ञात के खिलाफ मारपीट, गैरइरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। शव का पोस्टमार्टम कराने के साथ ही जांच की जा रही है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही हे