उत्तर प्रदेश के औरैया ज़िले मे सहायल-दिबियापुर मार्ग पर दो बाइकों की भिड़ंत में एक युवक की मौत हो गई, जबकि उसका मौसेरा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को स्थानीय लोगों ने जिला अस्पताल चिचौली में भर्ती कराया।शनिवार सुबह 11:30 बजे सहायल-दिबियापुर मार्ग पर अबाबर गांव के पास दो बाइकों की आपस में भिड़ंत हो गई। एक बाइक पर सवार सहायल क्षेत्र के गांव जड़कडू निवासी विवेक कुमार उर्फ रामजी (18) पुत्र सर्वेश कुमार एवं उसका मौसेरा भाई उत्कर्ष पुत्र पप्पू निवासी बिहारी का पूर्वा, फफूंद गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीर विवेक को दिबियापुर सीएचसी ले गए, वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जबकि मौसेरे भाई उत्कर्ष को गंभीर अवस्था में चिचौली जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।परिजनों ने बताया कि दोनों दिबियापुर किसी काम से आ रहे थे। अस्पताल पहुंचे परिजनों का बुरा हाल है। वहीं, दूसरे बाइक सवार के मौके से भागने पर परिजनों के साथ ग्रामीणों ने आक्रोश जताया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही हे