उत्तर प्रदेश के औरैया बाबरपुर-फफूंद मार्ग पर केशमपुर सहकारी संघ के पास रास्ते में आए कुत्ते से टकरा कर बाइक फिसल जाने से युवक ऑटो के नीचे आ गया। जिससे हेलमेट चकनाचूर हो जाने से सिर पर आई गंभीर चोटों से उसकी मौके पर मौत हो गई। फफूंद थाना क्षेत्र के खानपुर निवासी विवेक कुमार(27) पुत्र दीपक सिंह फेरी लगाकर कपड़े बेचकर परिवार का भरण-पोषण करता था। रविवार सुबह वह बाइक से अपनी बहन शीतल को लेने के लिए उसकी ससुराल इटावा जा रहा था। फफूंद-बाबरपुर मार्ग पर केशमपुर सहकारी संघ के सामने रोड पर अचानक आए कुत्ते से बाइक टकरा कर फिसल गई। इसी बीच बाबरपुर की ओर से आ रहे ऑटो ने उसे रौंद दिया। जिससे उसके हेलमेट के परखच्चे उड़ गए और सिर में गंभीर चोटें आने की वजह से उसकी मौके पर मौत हो गई। हादसे के बाद चालक ऑटो लेकर भाग निकला। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक की जेब में मिले आधार कार्ड व मोबाइल की मदद से घटना की जानकारी परिजनों को दी। मौके पर पहुंचे परिजनों ने बताया कि मृतक की शादी चार वर्ष पहले हुई थी। उसकी एक तीन वर्षीय बेटी दिव्यांशी भी है। थाना अपराध निरीक्षक नवीन कुमार सिंह ने बताया शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। सीओ यातायात प्रदीप कुमार ने बताया अधिकांश लोग हेलमेट का प्रयोग चालान से बचने का जरिया समझते हैं। जिस पर वह कुछ रुपयों के लालच में घटिया हेलमेट का प्रयोग करते हैं। हेलमेट पुलिस के चालान से बचने के लिए नहीं बल्कि दो पहिया वाहनों को चलाने के दौरान बाइक सवारों की सुरक्षा के लिए प्रयोग किया जाता है। घटिया हेलमेट के इस्तेमाल हादसे के दौरान घातक साबित होता है। बताया कि खानपुर निवासी विवेक की मौत घटिया हेलमेट के चकनाचूर होने की वजह से उसके सिर में अधिक चोटें आने से हुई है। यदि व अच्छी किस्म का हेलमेट लगाए होता तो उसकी जान बच सकती थी पुलिस मामले की जांच कर रही हे