उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में यह खबर उन शिक्षित बेरोजगारों के लिए अच्छी है, जो पिछड़ा वर्ग से आते हैं और ओ लेवल व ट्रिपल सी की ट्रेनिंग लेना चाहते हैं। ऐसे में युवक-युवतियों को पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग ओ-लेवल व ट्रिपल सी कंप्यूटर प्रशिक्षण कोर्स कराएगा।जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी सतीश कुमार पांडेय के मुताबिक वित्तीय वर्ष 2025-26 में केंद्र सरकार से अधिकृत नीलिट (राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान) से मान्यता प्राप्त संस्थाओं के माध्यम से इंटर उत्तीर्ण अन्य पिछड़े वर्ग के बेरोजगार युवक/युवतियों को ओ लेवल व ट्रिपल सी कंप्यूटर ट्रेनिंग दी जाएगी।
इच्छुक अभ्यर्थी इस योजना के पोर्टल https://obccomputertraining.upsdc.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि ऑनलाइन आवेदन के बाद अभ्यर्थी ऑनलाइन भरे गए आवेदन के हस्ताक्षरित अभिलेख 21 जुलाई तक शाम 5 बजे तक जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी कार्यालय में जमा करें। अधिक जानकारी विभाग से ली जा सकती है।इसके लिए आवेदकों से आवेदन मांगे हैं। आवेदन 21 जुलाई तक स्वीकार होंगे।


































