उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में थाना क्षेत्र के औरैया मार्ग स्थित पटना नहर (निचली गंग कमांड नहर) में शनिवार शाम दोस्त के गांव मटेरा घूमने आया फरीदाबाद हरियाणा निवासी युवक नहाते समय डूब गया। साथियों ने खोजने की कोशिश की, लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। ग्रामीणों व गोताखोरों ने देर शाम तक नहर में युवक की तलाश की, लेकिन युवक का पता नहीं चल सका।
शुक्रवार को फरीदाबाद से बेला थाना क्षेत्र के ग्राम मटेरा तीन दोस्त एक बच्ची के साथ अपनी कार से पहुंचे तीनों फरीदाबाद की डीएमआर कंपनी में साथ में कार्य करते थे। शनिवार को तीनों गांव पहुंचे और बिजली न आने की वजह से कुछ समय कार में बिताया। गर्मी अधिक होने के चलते तीनों दोस्त देवेंद्र पुत्र अमर सिंह निवासी मटेरा, रोहित पुत्र संजय दुबे निवासी समयपुर फरीदाबाद ने वापस जाने की बात कही। नहर पुल पर आते ही एसएफ-810 संजय काॅलोनी सेक्टर-23 निवासी योगेंद्र शिखरवार (35) को उलझन होने लगी। यहां दोस्तों के साथ वह नहर में नहाने के लिए उतरा। इसी दौरान योगेंद्र नहर के तेज बहाव में डूब गया। योगेंद्र को न देख रोहित ने चिल्लाते हुए नहा रहे अन्य लोगों से बचाने की गुहार लगाई। घटना की सूचना पुलिस को दी।
मौके पर सीओ बिधूना अशोक कुमार व थानाध्यक्ष सुधीर भारद्वाज, पुलिस के साथ पहुंचे। ग्रामीणों के मुताबिक युवकों ने शराब पी रखी थी। देर शाम तक ग्रामीण व गोताखोर नहर में योगेंद्र को खोजते रहे। क्षेत्राधिकारी बिधूना अशोक कुमार ने बताया कि पीएसी व एसडीआरएफ को सूचना कर दी गई है। परिजनों को घटना के बारे में बताया गया है। दोस्तों से पूछताछ की जा रही है। ग्रामीणों व गोताखोरों की मदद से लापता युवक की तलाश जारी है।