उत्तर प्रदेश के औरैया के फफूंद। थाना क्षेत्र के कोठीपुर में एक महिला ने गृह कलेश के चलते घर की ऊपरी मंजिल के बरामदे में दुपट्टे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। बाहर खेल रहे बच्चे अंदर पहुंचे तो मां को फंदे पर लटका देख शोर मचाया। पुलिस व फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। मायके पक्ष ने बिना पोस्टमार्टम कराते हुए स्वेच्छा से अंतिम संस्कार करवाया। जिसे देखते हुए पुलिस वापस लौट गई। थाना क्षेत्र के गांव कोठीपुर निवासी रामलाल उर्फ बबलू कठेरिया मजदूर कर परिवार का भरण पोषण करता। रविवार की सुबह वह रोजाना की तरह गांव में मजदूरी करने निकला। घर पर उसकी पत्नी रानी देवी (32) अकेली थी। दोपहर में घर की दूसरी मंजिल पर बने बरामदे में रानी ने दुपट्टे से फंदा लगा लिया। घर के बाहर खेल रहे बच्चे अंदर पहुंचे तो मां को देखकर शोर मचाया। पड़ोसी समेत पति रामलाल व ससुर राजेंद्र कठेरिया घर पहुंचे। अजीतमल सीओ भरत पासवान और फफूंद थानाध्यक्ष विनोद कुमार फोरेंसिंक टीम के साथ पहुंचे। जानकारी पर मृतका के पिता राधेश्याम और भाई सरमन निवासी गांव जसू थाना रूरा कानपुर देहात भी परिजनों के साथ पहुंच गए। मृतका के ससुर राजेंद्र कठेरिया ने बताया कि पति पत्नी के बीच अक्सर विवाद होता रहता था। पुलिस से मायके और ससुराल पक्ष ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इन्कार कर दिया। जिस पर पुलिस वापस लौट गई। सीओ अजीतमल भरत पासवान ने बताया कि गृह कलह के चलते महिला के आत्महत्या करने का मामला है। मायके और ससुराल पक्ष ने आपसी समझौता के तहत किसी भी तरह की कार्रवाई से इन्कार किया है।