उत्तर प्रदेश के औरैया। अछल्दा कस्बे के मोहल्ला नहर बाजार में शुक्रवार सुबह एक युवक का शव पड़ोसियों ने घर के बरामदे में लटकता देखा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतार परिजनों को घटना की जानकारी दी। मृतक के पिता ने ससुरालियों की मारपीट से क्षुब्ध होकर बेटे के आत्महत्या करने का आरोप लगाया है। नहर बाजार निवासी मिथुन पोरवार (32) का शव शुक्रवार सुबह पड़ोसियों ने घर के बरामदे में फंदे पर लटकता देख पुलिस को जानकारी दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मेनगेट तोड़ कर साड़ी के सहारे लटक रहे शव को फंदे से उतार कर घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दी। मौके पर पहुंचे पिता हरिश्चंद्र ने बताया कि वह अपने छोटे बेटे चंदन व पत्नी के साथ औरैया में रहते हैं। मिथुन की शादी चार साल पहले फफूंद थाना क्षेत्र के भैसोंल निवासी शोली के साथ हुई थी। उनका एक तीन साल का बेटा भी है। वह अछल्दा में पत्नी व बेटे के साथ रहता था। आपसी विवाद के चलते बहू एक महीने पहले बेटे को लेकर मायके चली गई थी। कुछ दिनों पहले बेटा, बहू को लेने के लिए ससुराल गया था। जहां बहू ने अपने माता-पिता व भाभी के साथ मिलकर उसके साथ मारपीट कर दी। जिससे वह गुमसुम रहता था। गुुरुवार रात को उसने क्षुब्ध होकर आत्महत्या कर ली। मृतक के भाई चंदन ने चार नामजदों के खिलाफ मारपीट व आत्महत्या के लिए उकसाने की तहरीर दी है। अछल्दा थाना प्रभारी सत्यप्रकाश ने बताया कि मृतक ने बाइक पर खड़़े होकर पंखे से फंदा लगाया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी। पुलिस मामले की जांच कर कर रही हे