उत्तर प्रदेश के (औरैया)। कोतवाली क्षेत्र के दिबियापुर में मई माह की गर्मी के बीच पानी की किल्लत लोगों की दुश्वारियों का कारण बन रही है। हैंडपंप व प्राइवेट कंपनी अपने टैंकरों से पानी का इंतजाम कर रही है। बेपटरी व्यवस्था ठीक करने की जद्दोजहद भी नगर पालिका के कर्मी कर रहे हैं। शहर के सरिया फैक्ट्री के आसपास के क्षेत्र व कोतवाली के सामने वाले मोहल्ले में दो दिन से पानी का भीषण संकट बना है। दो दिन से नगर पालिका परिषद के कर्मचारियों के मतगणना ड्यूटी में व्यस्त होने के चलते पानी की समस्या से जूझ रहे लोगों को प्राइवेट कंपनी आरजेएन की ओर से पानी के टैंंकर पहुंचाकर मदद की जा रही है। पेयजल के लिए लोगों को काफी जद्दोजहद करनी पड़ रही है। परेशानी के पीछे की वजह तिलक नगर के एक पंप व आवास विकास स्थित पंप की मोटर खराब होना सामने आया। जिसे ठीक करने के लिए कर्मचारी रविवार शाम तक डटे रहे।बता दें कि शनिवार शाम से जमालशाह, ब्रह्मनगर, सत्तेश्वर, गुरुहाई, तिलकनगर व जालौन चौराहा के आसपास के क्षेत्र में रहने वाली लगभग पांच हजार से ज्यादा की आबादी को पानी के संकट से जूझना पड़ रहा है। पेयजल के लिए लोग पड़ोसियों के सबमर्सिबल पंप का सहारा लेते नजर आए। जलकल विभाग में इस दौरान लोगों ने पहुंचकर शिकायत भी दर्ज कराई। छह मोहल्लों में पेयजल की आपूर्ति न होने से कहीं न कहीं पंप कर्मियों की लापरवाही रही। समय से मरम्मत कार्य न होने से दिक्कत ज्यादा रही। कर्मियों की माने तो सोमवार तक स्थिति सामान्य हो जाने की संभावना है। दो जगह ज्यादा दिक्कत, सहूलियत के लिए दो टैंकरों से सप्लाई सरिया फैक्ट्री के आसपास व कोतवाली के सामने वाले मोहल्ले में दो दिन से पानी की सप्लाई नहीं पहुंची। वजह पंप का ठीक से काम न करना बताया गया। जब मोहल्ले के बाशिंदों ने शिकायत दर्ज कराई गई तो मरम्मत का कारण बताया गया। कम ज्यादा बिजली सप्लाई होने से मोटर फुंकने की रहती समस्या जलकल विभाग के बाबू रामआसरे ने बताया कि पंप की मोटरें अक्सर कम ज्यादा बिजली की सप्लाई होने की वजह से फुंक जाती हैं। बिजली व्यवस्था ठीक न होने की वजह से लोगों को पानी की किल्लत से जूझना पड़ता है। पिछले एक माह में आठ से ज्यादा मोटरों में इसी वजह से खराबी आई। पुलिस मामले की जांच कर रही हे