उत्तर प्रदेश के औरैया। गोवंश लदा कंटेनर छोड़ कर भागने वाले दो तस्करों को पुलिस ने रविवार रात एक मुठभेड़ में गिरफ्तार किया। पुलिस को चकमा देकर भाग रहे एक शातिर के पैर में पुलिस की गोली भी लगी। जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, दूसरे को पुलिस ने जेल भेज दिया है। पुलिस को रविवार शाम सूचना मिली कि शनिवार रात नवीन मंडी के पास पकड़े गए गोवंश लदे कंटेनर के चालक भागने की फिराक में है। दोनों बुलेट बाइक से अजीतमल से कानपुर देहात की ओर निकल रहे हैं। इस एसपी ने सदर कोतवाल पंकज मिश्रा के नेतृत्व में हाईवे पर नवीन मंडी से लेकर कानपुर देहात सीमा तक पांच प्वाइंट बनाते हुए पुलिस टीमें लगा दी। रात एक बजे के करीब भगौतीपुर के समीप सिल्वर कलर की बुलेट बाइक से दोनों आरोपियों को आते देखा। इस पर टार्च लगाकर सिपाहियों ने रोकने का प्रयास किया तो बुलेट पर पीछे बैठे एक युवक ने पुलिस पर फायर झोंक दिया। इस पर बचाव करते हुए पुलिस ने फायरिंग की। जिससे गोली पीछे बैठे युवक के दोनों पैर में जा लगी। बुलेट गिरते ही पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया। एसपी ने बताया कि पूछताछ में घायल ने अपना नाम शादाब उर्फ भोला निवासी सट्टी कानपुर देहात व दूसरे ने मोहम्मद अल्ताफ रजा उर्फ रजा झालिया निवासी इस्लामनगर बाबरपुर अजीतमल बताया है। पुलिस के मुताबिक, शादाब बुलेट पर पीछे बैठा था। पुलिस के रोकने पर उसने तमंचे से फायर किया। शादाब तमंचे में कारतूस लोड ही कर रहा था तभी जवाबी फायरिंग में उसके दोनों पैरों में गोली जा लगी। दोनों आरोपियों के पास से दो तमंचे व कारतूस बरामद किए गए। शादाब को इलाज के लिए जिला अस्पताल से सैफई रेफर कर दिया गया। जबकि मोहम्मद अल्ताफ को न्यायालय में पेश करते हुए जेल भेजा गया। एसपी ने बताया गो तस्करी में शामिल अन्य लोगों की तलाश की जा रही है। मोहम्मद अल्ताफ व शादाब ने पुलिस को बताया कि शनिवार को दोनों बल्लापुर गए थे। वहां जिला आगरा के लोहामंडी थाना मोतीकुंज निवासी सद्दाम, उसके पिता इरशाद व इस्लामनगर बाबरपुर निवासी असद पहुंचे थे। सभी आसपास के मवेशियों को एक जगह एकत्र कर कंटेनर में भरकर उन्नाव के लिए निकले थे। वह दोनों कंटेनर में थे। जबकि अन्य लोग पीछे कार से आ रहे थे। नवीन मंडी समीप पुलिस चेकिंग मिलने पर वह कंटेनर खड़ा कर भाग निकले। पुलिस मामले की जांच कर रही हे