औरैया समाचार उत्तर प्रदेश के औरैया जिले के अजीतमल हाइवे पर एक डंपर अनियंत्रित होकर पलट गया औरैया। अजीतमल कोतवाली क्षेत्र में हाईवे पर देर रात प्लास्टिक के पाइप लादकर जा रहा ट्रक अचानक से अनियंत्रित होकर पलट गया। इससे चालक और परिचालक घायल हो गए। सूचना पर पहुंची हाईवे पेट्रोलिंग पुलिस ने दोनों घायलों को सीएचसी अजीतमल में भर्ती कराया।
रोहतक हरियाणा निवासी चालक व क्लीनर विजय सिंह कोलकाता से प्लास्टिक के पाइप लादकर हरियाणा जा रहे थे। जैसे ही उनका ट्रक देर रात लगभग तीन बजे अजीतमल क्षेत्र में हाईवे पर बिजली केंद्र के पास पहुंचा ही था। अचानक से ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। इससे चालक और क्लीनर दोनों घायल हो गए। सूचना पर पहुंची हाईवे पेट्रोलिंग पुलिस ने दोनों को सीएचसी अजीतमल पहुंचाया। अजीतमल पुलिस ने बताया कि संभवता चालक को झपकी आने से हादसा हुआ है। पुलिस से सुबह क्रेन मंगाकर ट्रक को हाईवे से हटाकर कोतवाली पहुंचाया।