उत्तर प्रदेश के औरैया ज़िले के साहब नगर जैतापुर डेरा बंजारा निवासी यशपाल सिंह ने बताया कि वह किसानी कर परिवार का भरण पोषण करता है। शनिवार दोपहर को वह पत्नी रेवती देवी (60) को चिचौली स्थित 100 शैया अस्पताल में दवा दिलाने ले गया था। वह कुछ दिन से बुखार व पेट के रोग से पीड़ित थी। लौटने के दौरान ऑटो ने उसे ककोर-फफूंद मार्ग पर सल्लापुर स्थित जनता इंटर कॉलेज के पास उतार दिया। गर्मी अधिक व बीमारी के चलते थकान होने की वजह से पत्नी सड़क किनारे पेड़ के नीचे खड़ी हो गई। इसी बीच ककोर की ओर से आए तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उसे टक्कर मार कर रौंद दिया और वह बच गया। हादसा करने के बाद चालक ट्रैक्टर छोड़कर मौके से भाग निकला। पत्नी को खून से लतपथ देख बेहाल यशपाल ने राहगीरों की मदद से घर वालों को जानकारी दी। ककोर-फफूंद मार्ग पर सल्हापुर के पास ऑटो से उतर कर पेड़ की छाया में खड़ी वृद्धा को तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने रौंद दिया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद चालक ट्रैक्टर छोड़कर भाग निकला। गुस्साए लोगों ने शव को सड़क पर रखकर हंगामा किया। आक्रोशित लोगों को शांत किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस मामले की जांच कर रही हे
Very interesting subject, appreciate it for posting.Blog monry