उत्तर प्रदेश के औरैया ज़िले मे टावर चोरो को पकड़ लिया औरैया। अछल्दा थाना क्षेत्र के घसारा से एक मोबाइल कंपनी के टावर से गुरुवार रात चोरी करने वाले तीन शातिरों को पुलिस ने जालौन चौराहे के पास पकड़ लिया। चोर चोरी किया गया सामान औरैया बेचने आए थे। पुलिस ने इनके पास से चोरी का सामान, एक लोडर व तमंचा बरामद कर जेल भेजा है।
सदर कोतवाली पुलिस को शुक्रवार तड़के सूचना मिली कि कुछ संदिग्ध चोरी का सामान लेकर औरैया बेचने आ रहे हैं। इस पर सक्रिय हुई पुलिस ने एक लोडर को औरैया के जालौन चौराहे पर रोक लिया। पुलिस ने लोडर से तीन युवकों को पकड़ा। कोतवाली प्रभारी रवि श्रीवास्तव ने बताया कि पकड़े गए युवकों ने अपना नाम अजीतमल के सुर्खीपुर आधार निवासी अनुज, शहर के गुरूहाई मोहल्ला निवासी इमरान व मोहम्मद जाकिर उर्फ गुड्डू बताया। लोडर में रखे सामान के बारे में जानकारी की गई तो बताया कि वह लोग घसारा के एक मोबाइल टावर का गुरुवार रात सामान चोरी किए थे। तलाशी के दौरान पुलिस ने इमरान के पास से 315 बोर का तमंचा बरामद किया। पुलिस मामले की जांच कर रही हे