उत्तर प्रदेश के औरैया। कृषि विभाग की ओर से खाद की जमाखोरी को देखते हुए चलाए जा रहे स्टॉक जांचने के अभियान में तीन दुकानों में मंगलवार को अनियमितता पाई। जिला कृषि अधिकारी ने तीनों दुकानों को निलंबित कर दिया। जिला कृषि अधिकारी शैलेंद्र वर्मा मंगलवार को बिधूना क्षेत्र में खाद की दुकानों में जमा खाद का स्टॉक जांचने पहुंचे। यहां पर एक दर्जन के करीब दुकानों पर इस दौरान स्थलीय सत्यापन किया गया। पीओएस मशीन में प्रदर्शित स्टॉक व मौके पर जमा खाद की बारीकी से जांच की गई। इस दौरान रुरुगंज स्थित किसान सेवा केंद्र, सत्यम ट्रेडर्स रुरुगंज प्रधान कृषि सेवा केंद्र बिधूना में स्टॉक को लेकर अनियमितता पाई गई। जिसे देखते हुए विक्रेताओं को नोटिस दिए गए। वहीं तीनों दुकानों के लाइसेंस निलंबित कर दिए गए। जिला कृषि अधिकारी शैलेंद्र वर्मा ने बताया कि तीन दुकानों को निलंबित किया गया है। 25 सितंबर तक लगातार दुकानों के स्टॉक जांचने को लेकर स्थलीय सत्यापन जारी रहेगा। जिलेभर की सभी दुकानों को सत्यापन कराया जाएगा।