उत्तर प्रदेश के औरैया के एरवाकटरा। थाना क्षेत्र के भटौरा गांव में बन रहे जिला स्तरीय स्टेडियम के हैंडओवर होने से पहले ही चोरों ने बुधवार रात को परिसर में एकत्र सामान को निशाने पर लिया। पवेलियन और स्टोर का ताला तोड़कर लाइटें, प्लास्टिक पेंट, केबल के बंडल सहित अन्य लाखों का सामान पार कर लिया गया। सुपरवाइजर की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए जांच-पड़ताल की।
थाना क्षेत्र के भटौरा में करोड़ों रुपये के बजट से जिला स्तरीय स्टेडियम का निर्माण चल रहा है। स्टेडियम का निर्माण करा रही कंपनी के ठेकेदार नीतिश प्रताप सिंह कार्य की देखरेख में लगे हैं। थाना क्षेत्र के कटैया गांव निवासी सुपरवाइजर प्रेम सिंह यादव ने पुलिस को सूचना दी। शिकायती पत्र देते हुए पुलिस को बताया कि वह गुरुवार सुबह ग्राउंड में लगी घास की सिंचाई करने के लिए स्टेडियम गया था।
तो उसे पवेलियन में लगा कांच का गेट खुला दिखा। पवेलियन में लगी 20 एलईडी लाइटें नहीं मिलीं। स्टोर रूम का ताला टूटा पड़ा था। स्टोर रूम में रखी 20 लाइटें तथा 10 प्लास्टिक पेंट की बाल्टी और एक बड़ा कॉपर तार के केबल का बंडल व अन्य जरूरी सामान नहीं मिला। घटना की सूचना जिला क्रीड़ा अधिकारी व निर्माण देख रहे जेई तथा अन्य उच्चाधिकारियों को भी दी गई है।