उत्तर प्रदेश के औरैया ज़िले मे चोरो ने एक घर को निशाना बना लिया पीपरपुर निवासी प्रवीण शर्मा ने बताया कि मंगलवार की रात वह घर के बाहर कमरे में पत्नी काजल व बेटी अनन्या के साथ सो रहे थे। सुबह उठे तो एक कमरे का ताला टूटा मिला। बक्से व अलमारी खुली थी सामान भी भिखरा पड़ा था। जब उसने बक्से देखे तो उसमें रखे 40 हजार रुपये नगद करीब साढ़े चार लाख के सोने, चांदी के जेवरात गायब थे। परिवार के लोगों को बाहर के कमरे में सोता देख छत के रास्ते से घुसे चोरों ने नगदी समेत पांच लाख के आभूषण चोरी कर लिए। सुबह जानकारी होने पर गृहस्वामी ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रवीण से जानकारी कर छानबीन की। इस दौरान घर के पीछे रहने वाले अंकन बाथम की सीढ़ी उनकी दीवार से टिकी हुई मिली। प्रवीण ने गांव के कुछ लोगों पर चोरी किए जाने की आशंका जताई है। पुलिस ने छानबीन कर चोरों की तलाश शुरू की है।