उत्तर प्रदेश के औरैया ज़िले के बिधूना नगर के मोहल्ला कछपुरा में एक युवक ने प्रेमिका की शादी दूसरी जगह तय हो जाने से आहत होकर फंदा लगाकर जान दे दी। कमरे में शव फंदे पर लटका देख परिजनों ने पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने मौके से साक्ष्य जुटाकर जांच शुरू की है।बुधवार शाम चार बजे के करीब कछपुरा निवासी सलमान उर्फ रॉयल मंसूरी (25) पुत्र सैयद्दीन मंसूरी का शव कमरे के अंदर पंखे के सहारे फंदे पर लटका मिला। घटना की जानकारी होते ही परिवार में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस को मृतक के छोटे भाई सोनू ने बताया कि भाई का एक युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों के बीच शादी की बात चल रही थी। इसी बीच सलमान को जानकारी मिली कि प्रेमिका की शादी कहीं और तय हो गई है।इसी से वह क्षुब्ध चल रहा था और दोपहर बाद कमरे में फंदा लगा लिया। वहीं, चर्चा रही कि मृतक ने फंदा लगाने से पहले सोशल मीडिया पर कुछ फोटो अपलोड की है। परिजनों ने बताया कि सलमान बक्से बनाने का काम करता था। पुलिस मामले की छानबीन कर रही हे