उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में सहार ब्लॉक के दिवनामऊ -सोंथरा मार्ग को जोड़ने वाली अरिंद नदी की दीवार किसी वाहन की टक्कर से टूट है इस पर प्रशाशन का कोई ध्यान नहीं है यह टूटी दिवार हादसे को दावत दे रही है कभी भी किसी भी दिन वहाँ बड़ा हादसा हो सकता है बताया जा रहा है कि औरैया-कन्नौज मुख्य मार्ग से ट्रक, ट्रैक्टर, बस और पिकअप के अलावा ऑटो-रिक्शा व स्कूली बसों का आवागमन होता रहता है। करीब 15 फीट तक पुल की सुरक्षा दीवार टूटी होने से दुर्घटना की आशंका बनी हुई है।अरिंद नदी पुल की दीवार टूटी होने के कारण थोड़ी चूक होने पर वाहन सीधे 50 फीट गहरे पानी में गिरने का खतरा रहता है।
ग्रामीण सोनू मिश्रा, राजेश तोमर, गुड्डन पाल, शिवम सेंगर, सोनू भदौरिया, अजीत यादव ने बताया कि पुल की सुरक्षा दीवार करीब 10 दिन पूर्व किसी बड़े वाहन की टक्कर से टूट गई थी। विभाग को अवगत कराया गया। मगर अभी तक सुरक्षा दीवार को दुरुस्त नहीं कराया जा सका है।लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता अमर सिंह ने बताया कि मौके पर टीम को भेज कर अरिंद नदी पुल की टूटी सुरक्षा दीवार का निरीक्षण करवाया जाएगा।
सहार ब्लॉक के दिनवामऊ-सौंथरा अड्डा मार्ग को जोड़ने वाले अरिंद नदी पुल की दीवार कई दिनों से टूटी है। किसी वाहन ने दीवार में टक्कर मार दी थी। इससे यहां कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। फिर भी विभाग इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है।अधिकारियो को प्रपत्र सौंपा जा चुका है फिर भी अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है