उत्तर प्रदेश के औरैया अछल्दा। सहालग के चलते ट्रेनों में यात्रियों की खूब भीड़ देखी जा रही है। उतरने और चढ़ने में यात्रियों को धक्का मुक्की की जद्दोजहद भी करनी पड़ रही है। इससे कहीं ज्यादा कोहरे की धुंध के बीच सुस्त हुई ट्रेनों की चाल भी परेशानी बनी है। घंटों देरी से ट्रेनें स्टेशन पर पहुंच रहीं हैं। वहीं यात्रियों को इंतजार करने की जहमत उठानी पड़ रही है। कानपुर से चलकर टूंडला को जाने वाली 04159 मेमू स्पेशल अपने निर्धारित समय सुबह 8:45 से सवा घंटे देरी से 10 बजे के करीब अछल्दा स्टेशन पर पहुंची।
सर्दी की वजह से यात्रियों ने ठिठुरते हुए ट्रेन का इंतजार किया। ट्रेन रुकते ही यात्रियों के चढ़ने उतरने की जद्दोजहद शुरू हो गई। इस बीच अंदर पहुंचे यात्रियों को सीट न मिलने पर खड़े होकर यात्रा करनी पड़ी। वही टूंडला से चलकर कानपुर जा रही मेमू ट्रेन 04188 निर्धारित समय 9:35 से 20 मिनट देरी से 9:55 पर अछल्दा स्टेशन पर पहुंची। स्टेशन पर इस दौरान यात्रियों की काफी भीड़भाड़ देखने को मिली।