उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में बेला। उपकेंद्र बेला से शटडाउन लेकर एलटी लाइन का तार जोड़ रहा लाइनमैन अचानक से बिजली आ जाने पर करंट की चपेट में आकर नीचे आ गिरा। गंभीर हालत में परिजन उसे सीएचसी बेला ले गए। यहां से उसे कन्नौज मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।बेला निवासी अंशु कुमार(28) बिजली विभाग में लाइनमैन है। गुरुवार दोपहर वह भवानीपुर्वा में फाल्ट होने की सूचना पर तार जोड़ने के लिए पहुंचा। उपकेंद्र बेला से एचटी लाइन का शटडाउन लेकर वह खंभे पर चढ़ कर तार जोड़ रहा था। इसी बीच अचानक से एचटी लाइन में आपूर्ति शुरू हो गई। एलटी लाइन के ऊपर से निकली एचटी लाइन में हाथ छू जाने से वह करंट की चपेट में आकर नीचे आ गिरा। सिर व पैर में गंभीर चोटें आई। पैर भी फैक्टर हो गया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे परिजन उसे अस्पताल लेकर गए।बेला उपखंड अधिकारी वैशाली ने बताया कि हादसे की जानकारी मिली है। यदि शटडाउन लिया गया था तो आपूर्ति कैसे चालू हुई इसकी जांच की जा रही है। घायल का इलाज कराया जा रहा है। पुलिस मामले की जांच मे जुटी हे