उत्तर प्रदेश के औरैया एरवाकटरा। थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती शनिवार की देर शाम थाना पहुंची। जहां उसने जीजा पर बहन की सहमति से जबरदस्ती करने का आरोप लगाया है। कहा कि बहन को बच्चे नहीं हो रहे हैं। इसलिए परिवार बढ़ाने के लिए वह अपने पति से उसकी शादी कराना चाहती है। इसे लेकर बड़ी बहन उस पर दबाव बना रही है। मामले में पुलिस ने दंपती के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है। पीड़िता ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि मैनपुरी जनपद के थाना किशनी गांव कुसमरा निवासी जीजा अनिल कुमार 28 मई को घर आए थे। शराब के नशे में उसके साथ छेड़छाड़ करते हुए गलत हरकतें कीं। पीड़िता का आरोप है कि जीजा अक्सर फोन करते हुए उससे फिजूल की बातें करता है। फोन रिसीव न करने पर परिजनों को भी परेशान करता है। शादी करने को लेकर वह उस पर लगातार दबाव बना रहा है। इसकी शिकायत बहन की तो वह भी उस पर शादी करने का दबाव बना रही है। उसका कहना है कि बहन की शादी हो जाने पर ही उसका परिवार बढ़ेगा। थानाध्यक्ष सुरेश चंद्र ने बताया कि युवती की तहरीर पर जीजा व उसकी बड़ी बहन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। बयान दर्ज कराते हुए आगे की कार्यवाही की जा रही है।
। पुलिस मामले की जांच कर रही हे