उत्तर प्रदेश के औरैया मे अजीतमल। कस्बे के आर्यनगर निवासी नवनीत गुप्ता और उनकी पत्नी अंजली की गुरुवार रात औरैया के करमपुर के पास सड़क हादसे में मौत हो गई। शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद शव घर पहुंचे तो कोहराम मच गया। परिजन बार बार यह करते नजर आए कि दो घंटे में आने की बात कह निकले थे और एक साथ दो अर्थियां पहुंची। पड़ोस के लोग पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाते नजर आए। बेटे और बहू की मौत के बाद पिता भगवानदास गुप्ता का बुरा हाल रहा। मृतक के बेटे विवेक (13) व पुत्री सुभि (16), सौम्या(18) बदहवाश नजर आई। हर कोई बूढ़े पिता और बच्चों को दिलासा देता नजर आया। पड़ोसियों में मातम का माहौल था। सिसकियां भरते हुए बूढ़े पिता ने बताया कि बेटा और बहू ने दो घंटे में औरैया से लौट कर आने की बात कही थी और एक साथ दोनों की अर्थियां पहुंची। घटना को लेकर हर किसी की आंख नम दिखीं। बेटे और बहू की मौत के बाद भगवानदास पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। वह बार बार दहाड़ मारते हुए यही कह रहे थे अब सब कुछ उजड़ गया। परिवार के लोगों ने बताया कि कुछ दिन पहले भगवानदास के दामाद की बीमारी से मौत हो गई थी। इस पर नवनीत पत्नी अंजली के साथ बहन किरन के घर औरैया आते जाते थे। गुरुवार रात वह किरन के घर से स्कूटी से घर लौट रहे थे। औरैया कोतवाली के करमपुर हाईवे के पास सामने से आए वाहन ने उनकी स्कूटी में टक्कर मार दी। हादसे में दोनों की मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही हे