औरैया न्यूज़ उत्तर प्रदेश के औरैया मे आज एक चालक ने एक कार मे टक्कर मार दी इतने कड़े नियम के बावजूद चालको का रवैया नहीं बदला शराब पीकर गाड़ी चलते हे जिससे हादसे होते हे लोग घर से निकलते हे लेकिन ऐसे ही लोगो के कारण हादसे का शिकार हो जाते हे इसीलिए सरकार ने इतना कडा नियम लागू किया हे फिर भी सुधारने का नाम नहीं ले रहे हे बिधूना। एरवाकटरा मार्ग पर भटौली समीप टैंकर से कार टकरा गई। हादसे में कार क्षतिग्रस्त होकर सड़क किनारे खड्ड में जा गिरी। गनीमत रही कि कार में सवार एक ही परिवार के पांच लोग बाल-बाल बच गए।
दिल्ली से बिधूना शादी में शामिल होने आ रहे कार सवार शंकर सिंह, अश्वनी सिंह व उसकी पत्नी शिवानी, बेटी प्राची व कार चालक टिंकू सिंह कस्बे की ओर आ रहे थे। रविवार सुबह करीब सात बजे एरवाकटरा मार्ग पर भटौली के पास दूध के टैंकर ने कार को ओवरटेक करते हुए निकलने का प्रयास किया। लेकिन सामने वाहन आने पर दूध टैंकर ने कार में टक्कर मार दी। हादसे में कार खड्ड में जा गिरी। कार में सवार लोग बाल-बाल बच गए। कोतवाली के प्रभारी अपराध निरीक्षक भूपेन्द्र सिंह ने बताया कि कार में सवार लोग सभी सुरक्षित थे। उन्हें दूसरे वाहन से भेज दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही हे where is auraiya