उत्तर प्रदेश के औरैया ज़िले मे जिला विद्यालय निरीक्षक चंद्रशेखर मालवीय ने बताया कि कक्षा नौ से 12 के प्रमुख विषय के मासिक पाठ्यक्रम विभाजन वेबसाइट पर अपलोड किए गए हैं, ताकि सभी विद्यालयों में शिक्षण एकरूपता के साथ पाठ्यक्रम भी समय पर पूर्ण किया जा सके। इससे विद्यार्थियों को पुस्तकों के अभाव में पढ़ाई में कोई व्यवधान नहीं आएगा। उन्होंने बताया कि सत्र 2023-24 के लिए संशोधित पाठ्यक्रम के मुताबिक एनसीईआरटी की पाठ्य पुस्तकें वेबसाइट पर हैं। हालांकि अभी तक बाजार में एनसीईआरटी की पुस्तिकाएं उपलब्ध नहीं हैं। बाजार में एनसीईआरटी की किताबें उपलब्ध न होने के चलते छात्र-छात्राएं और अभिभावक महंगी किताबें खरीदने के लिए मजबूर हैं। विद्यार्थियों का कहना है कि अगर वेबसाइट से पुस्तिकाएं डाउनलोड करने के बाद उसे प्रिंट कराया जाता है तो वह बहुत महंगी पड़ेगीं। नए शैक्षिक सत्र 2023-24 के लिए उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) ने एनसीईआरटी की पाठ्यक्रम की पाठ्य पुस्तकें परिषद की वेबसाइट पर उपलब्ध करा दी हैं। विद्यार्थी इस ऑनलाइन पढ़ने के साथ डाउनलोड कर प्रिंट भी ले सकते हैं।