औरैया न्यूज़ उत्तर प्रदेश के औरैया मे मौसम खराब व बारिश के कारण आकाशीय बिजली गिरने से लाइट के खंबे टूटने से औरैया के 300 गावों की बिजली गुल हे ग्रामीणो का लाइट बी बिना जीवन अस्त व्यस्त हो रहा हे कई दिनो से बिजली न आने से बच्चो की पढ़ाई पर गहरा असर हो रहा हे बिधूना / अछल्दा / एरवाकटरा। रविवार देर रात हुई बारिश से बिधूना कस्बा स्थित 132 केवी उप बिजली संस्थान की लाइनों पर बिजली गिरने से इंसुलेटर फट गए और तार टूट गए। वहीं बिजली मशीनों में भी खराबी आ गई।
जानकारी होने पर इंजीनियरों की टीम ने मरम्मत शुरू की। 14 घंटे बाद बिधूना व अछल्दा उपकेंद्र के फीडरों की आपूर्ति बहाल की जा सकी। तो वहीं एरवाकटरा फीडर की लगभग 21 घंटे बाद आपूर्ति बहाल हुई। इस बीच तीन सौ गांवों में अंधेरा छाया रहा। रविवार देर रात लगभग 1ः30 बजे बारिश के चलते बिधूना के भर्थना रोड चिरकुआ गांव के पास बने 132 केवी उप बिजली संस्थान की लाइनों पर बिजली गिरने से कई जगह तार टूट गए व इंसुलेटर फट गए। जिसके चलते बिधूना क्षेत्र के अछल्दा उपकेंद्र के नेविलगंज, सोहनी, रूपपुर कटरा, भटौरा, कुदरकोट, एरवाकटरा, बेला, कैथावा आदि की आपूर्ति बंद हो गई। इन उप केंद्रों से जुड़े क्षेत्र के लगभग तीन सौ गांवों में देर रात अंधेरा छा गया।
बिजली इंजीनियरों की टीम ने मरम्मत कर सबसे पहले बिधूना कसबे की आपूर्ति बहाल कराई। वहीं अन्य उपकेंद्रों की बिजली आपूर्ति दूसरे दिन सोमवार को लगभग 14 घंटे बाद दोपहर दो बजे तक चालू हो सकी। बिधूना कुदरकोट के जेई ओमवीर सिंह ने बताया कि रात लगभग 2ः50 विद्युत सप्लाई बिधूना की ब्रेकडाउन हुई कुदरकोट की 1ः45 बजे बिजली ब्रेक डाउन हुई है। बिधूना कस्बा सुबह लगभग 10ः15 विद्युत सप्लाई चालू कराई गई। ग्रामीण क्षेत्र बिजली दो बजे तक चालू की गई। वहीं पसुआ गांव में लाइन का तार टूटने से बिजली चालू दिक्कत हो रही है। where is auraiya