औरैया ज़िले मे मनोज श्रीवास्तव ने बताया कि अखिल विश्व गायत्री परिवार द्वारा प्रति वर्ष भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा कराता है। इस वर्ष जिले में आयोजित हुए परीक्षा में 33 विद्यालयों से 3670 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा में प्रतिभाग किया था। जिसमें से 1300 छात्र-छात्राओं उत्तीर्ण हुए हैं। गजेंद्र सिंह पब्लिक इंटर कॉलेज, गोपाल मिश्रा इंटर काॅलेज, हॉली चाइल्ड पब्लिक स्कूल, शारदा इंटर कॉलेज, लोहिया कान्वेंट समेत आदि कॉलेजों में उत्तीर्ण हुए परीक्षार्थियों को प्रमाण पत्र दिए गए। अखिल विश्व गायत्री परिवार शांति कुंज हरिद्वार की ओर से प्रमाण पत्र वितरित किए गए छात्रों से और अधिक मेहनत कर राज्य में प्रथम स्थान लाने के लिए प्रोत्साहित किया। साथ ही अभिभावकों से आग्रह किया की प्रति वर्ष आयोजित होने वाली इस परीक्षा में अपने बच्चों को अवश्य शामिल कराएं। इससे बच्चो का विकास होगा उनको ज्ञान प्राप्त होगा