उत्तर प्रदेश के औरैया। अछल्दा ब्लॉक क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालय कंपोजिट नल्हूपुर के परिसर में खड़े पेड़ से छूते हुए गुजरी एचटी लाइन से बारिश के चलते पेड़ में करंट उतर आया। मंगलवार सुबह प्रार्थना सभा के दौरान एक छात्र का हाथ पेड़ से छू गया। जिससे उसे झटका लगा। गनीमत यह रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। जानकारी होने पर प्रधानाचार्य ने बिजली विभाग को सूचना देकर आपूर्ति बंद कराई। अछल्दा ब्लाॅक क्षेत्र नल्हूपुर उच्च माध्यमिक कंपोजिट विद्यालय के ऊपर से एचटी लाइन के तार गुजरे हैं। यह तार स्कूल परिसर में खड़े पेड़ की टहनियों को छू रहे हैं। मंगलवार सुबह विद्यालय में बच्चे पढ़ने पहुंचे। सुबह करीब नौ बजे प्रार्थना सभा के दौरान बच्चों को शिक्षक सामान्य जानकारी दे रहे थे। कि तभी परिसर में खड़े पेड़ से छूते हुए गुजरी एचटी लाइन से पेड़ में करंट उतर आया। पेड़ के पास खड़े कक्षा आठ के छात्र अजीत सक्सेना का हाथ पेड़ से छू गया। जिससे उसे करंट लग गया। वह चिल्लाते हुए भागा और प्रधानाध्यापक गोविंद मिश्रा को जानकारी दी। जिस पर प्रधानाध्यापक ने बिजली केंद्र को सूचना देकर आपूर्ति बंद कराई। उधर विद्यालय में लगे पेड़ में करंट उतरने की सूचना मिलते ही काफी संख्या में ग्रामीण स्कूल पहुंच गए। कहा कि जब तक विद्यालय के ऊपर से गुजरी एचटी लाइन के तार नहीं हटाए जाएंगे, तब तक वह अपने बच्चों को स्कूल नहीं भेजेंगे।
प्रधानाध्यापक गोविंद मिश्रा ने बताया कि एचटी लाइन हटाने के संबंध में कई बार एसडीओ अछल्दा व शिक्षा विभाग को सूचित किया जा चुका है, लेकिन विद्यालय के ऊपर से गुजरी एचटी लाइन के तार नहीं हटाए जा सके। विद्यालय प्रधानाचार्य गोविंद मिश्रा ने बताया कि एक साल पहले चार अगस्त 2022 को इसी तरह से करंट उतर आया था। जिसमें विद्यालय के तीन छात्रों के अलावा एक शिक्षक भी करंट की चपेट में आने से घायल हो गए थे। अधिशासी अभियंता दिबियापुर व एसडीओ अछल्दा को पत्र जारी कर दिया है। अछल्दा ब्लॉक के सात विद्यालयों के ऊपर से एचटी लाइन गुजरी हुई है। जिनको हटाने के लिए कहा गया है और प्रधानाध्यापक को निर्देशित किया है, कि छोटे बच्चों की छुट्टी कर दी जाए और पेड़ों के पास किसी भी छात्रों को न जाने दिया जाए। – जगदीश श्रीवास्तव, खंड शिक्षा अधिकारी