उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में दिबियापुर। आर्मी मेडिकल कोर में तैनात अधिकारी का ट्रेन से चोरी गया मोबाइल जीआरपी ने 24 घंटे में बरामद कर चोर को गिरफ्तार किया है। उसने कई चोरी की घटनाएं कबूल की हैं। गुरुवार तड़के पांच बजे के करीब फफूंद रेलवे स्टेशन पर 14218 ऊंचाहार एक्सप्रेस के एसए-1 कोच से उतरे विकास कुंज निवासी मानवेंद्र सिंह पुत्र उदयभान सिंह ने बताया कि टूंडला से इटावा के बीच रास्ते में उनका मोबाइल चोरी हो गया. वह लेह में आर्मी मेडिकल कोर में तैनात हैं और अवकाश पर घर आए हैं। इसकी जानकारी पर मोबाइल चोरी की रिपोर्ट इटावा जीआरपी थाने में दर्ज की गई। इसके बाद पुलिस अधीक्षक रेलवे आगरा मो. मुश्ताक ने पुलिस उपाधीक्षक रेलवे आगरा, इटावा व प्रभारी निरीक्षक थाना जीआरपी इटावा के नेतृत्व में सर्विलांस सहित चार टीमों का गठन किया गया। फफूंद चौकी प्रभारी जय किशोर गौतम, उपनिरीक्षक शैलेश निगम एवं राजकीय रेलवे पुलिस की टीम ने रेलवे स्टेशन इटावा के परिसर से राजस्थान प्रदेश के जिला भरतपुर के ग्राम बुडवारी नदवई निवासी रवि उर्फ रॉकी सिंह को गिरफ्तार कर लिया। रवि के पास से मानवेंद्र का मोबाइल बरामद हुआ है। जीआरपी चौकी प्रभारी जयकिशोर के अनुसार मानवेंद्र के पास से एक अन्य चोरी का मोबाइल भी बरामद हुआ है। पकड़े गए चोर ने अलग-अलग ट्रेनों में यात्रा कर रहे यात्रियों का कीमती सामान चोरी करना कबूल किया है। जीआरपी ने उसे जेल भेज दिया है।
पुलिस मामले की जांच कर रही हे