उत्तर प्रदेश के औरैया शनिवार दोपहर लगभग तीन बजे दिबियापुर बस स्टेशन पहुंचे सांसद डाॅ.रामशंकर कठेरिया ने दिबियापुर से आगरा मथुरा होते हुए दिल्ली जाने वाली बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने कहा कि यहां के लोगों की मांग के अनुरूप जल्द ही लखनऊ, दिल्ली, आगरा, मथुरा, कानपुर, शाहजहांपुर समेत सभी प्रमुख जिलों तक लगभग 20 बसों का संचालन किया जाएगा। साधारण के साथ कुछ एसी बसें संचालित कीं जाएंगीं। इस मौके पर दिबियापुर नगर पंचायत चेयरमैन राघव मिश्रा, परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक पीआर पांडेय, एआरएम अपर्णा मीनाक्षी आदि मौजूद रहे। अधूरे कामों के कारण बिना हैंडओवर लिए ही बस स्टेशन दिबियापुर का मुख्यमंत्री के हाथों लोकार्पण हो गया। अब विभागीय अधिकारियों ने जल्द से जल्द काम पूरा करने के लिए कार्यदायी संस्था के अधिकारियों को निर्देशित किया है। परिवहन निगम के अधिकारियों के अनुसार लगभग 15 दिनों में काम समाप्त होने के बाद हैंडओवर लेने की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। परिवहन निगम की सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक अपर्णा मीनाक्षी ने बताया कि लोकार्पण के बाद 16 बसों का संचालन शुरू कर दिया गया है। बस अड्डे पर रात्रि विश्राम के बाद सुबह छह बजे आगरा, सुबह सवा छह बजे दिबियापुर- अछल्दा- बिधूना एवं सुबह सात बजकर 15 मिनट पर बस लखनऊ जाएगी। सुबह सात बजे सहायल-आगरा, सात बजे शाहजहांपुर, सात बजकर 45 मिनट पर फफूंद-आगरा-दिल्ली, नौ बजे मुरादाबाद जाएगी। इसके साथ ही साढ़े आठ बजे बरौना-औरैया-आगरा, साढ़े 10 बजे औरैया- दिबियापुर, साढ़े 10 बजे याकूबपुर से औरैया जाएगी। दोपहर में पौने दो बजे औरैया-दिबियापुर, शाम पौने सात बजे औरैया से बरौना के लिए प्रस्थान करेगी। शाम सात बजे बिधूना-आगरा-औरैया, शाम पौने आठ बजे बिधूना-लखनऊ- औरैया, शाम सवा नौ बजे औरैया- बिधूना, रात साढ़े 10 बजे औरैया-बिधूना- लखनऊ संचालित होगी।