उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में बिधूना- बेला व् सहार क्षेत्र में दो जगह अलग अलग हुई घटनाओ से नहर किनारे सोलर कैमरे लगाए है नया पुर्वा गांव के पास 18 मार्च को 25 वर्षीय युवक का अधजला शव मिला था। जबकि अगले दिन 19 मार्च को हाइड्रा चालक दिलीप पलिया गांव के पास नहर किनारे घायल हालत में मिला था। जिसने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया था। दोनों घटनाओं को देखते हुए पुलिस ने पटना नहर पुल के पास सोलर आधारित कैमरा लगा दिया है।ऑटोमेटिक कैमरा लगने से बेला व सहार थाना क्षेत्र की इस सीमा पर नजर रखी जा सकेगी।
बेला थानाध्यक्ष गंगादास गौतम ने बताया कि तीन अन्य ठिकानों पर भी इसी तरह के कैमरे लगाए गए हैं।नहर किनारे पुलिस ने सोलर संचालित कैमरे लगा दिए हैं। इसकी मॉनीटरिंग थानाध्यक्ष के मोबाइल से की जा रही है। इसके पीछे की वजह अन्य आपराधिक घटनाओं पर काबू पाना है।यह प्रशाशन की और से बहुत ही अच्छी पहल है इससे होने वाले अपराधो और दुर्घटनाओं पर रोक लगेगी लोग हत्या कर शव नदिओं में फेकते है इस पर रोक लगेगी बढ़ते अपराधों को देखते हुए सरकार ने यह सोलर कैमरे लगवाए है