उत्तर प्रदेश के औरैया। कोरोना की तेजी से बढ़ रही रफ्तार से हर कोई चिंतित और दहशत में है। इसके बाद भी लोग इसे गंभीरता से नहीं ले रहे और न ही एहतियात बरतने की जरूरत समझ रहे है। हालात यह है कि पिछले 15 दिनों में 99 लोग संक्रमित मरीज मिले। गुरुवार को आई रिपोर्ट में चिचौली स्थित 100 शैया अस्पताल के वार्ड ब्याय समेत छह लोगों संक्रमित पाए गए। स्वास्थ्य विभाग का मानना है कि छोटी-छोटी गलती भी इस समय भारी पड़ सकती है।कोविड नियमों का पालन न होने और मौसम में आए बदलाव के साथ ही वायरल, बुखार, खांसी, जुकाम के मरीज बढ़ने शुरू हो गए हैं। मौसम बदलने के बाद लोगों गले में परेशानी भी होने लगी है। जांच कराने पर कोराना निकल रहा है। इसके बाद भी कहीं पर भी नियमों का पालन नहीं हो रहा है। लोग भले ही चौथी लहर को समान्य वायरल समझ अनदेखा कर रहे हो,लेकिन विशेषज्ञों का मानना है कि यही स्थिति रही तो स्वास्थ्य पर असर भी पड़ सकता है।सीएमओ डॉ. अर्चना श्रीवास्तव ने बताया कि कोरोना को लेकर अलर्ट जारी है। लगातार लोगों को नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया जा रहा है। गुरुवार को आई रिपोर्ट में 100 शैया अस्पताल का 25 वार्ड ब्याय, अमौता अजीतमल की 45 वर्षीय महिला, अटसू में 50 वर्षीय, 25 वर्षीय युवती, ओमनगर औरैया में 25 वर्षीय युवती, ककराही बाजार दिबियापुर में 45 वर्षीय महिला संक्रमित पाई गई है।इन लोगों के संपर्क में आने वालों की जांच कराई जा रही है। साथ ही ट्रैवलिंग हिस्ट्री के बारे में भी पता कराया जा रहा है। सभी को होम आइसोलेशन में रखा गया है। अब तक मिले मरीजों में 40 सक्रिय मरीज है, शेष ठीक हो गए हैं।